वीर

You are currently viewing वीर

आओ सुने आज़ादी की कहानी 

वीरों की ज़बानी 

यह धरती 

आन है मेरी 

शान है मेरी 

इससे है पहचान मेरी 

भारत माँ के कदमों में है 

न्योछावर जान मेरी 

मैं हूँ इस देश का पहरेदार 

सोचकर करना इस पर एक भी वार 

क्योंकि मैं भी हूँ तैयार 

बाँध सर पर कफ़न 

भर दिल में सरफरोशी की तमन्ना 

लिए हाथ में आज़ादी की मशाल 

दौड़ रहा रगों में इंकलाब 

बोल रहा लहू का हर कतरा कतरा 

भारत माँ की कसम 

सांसों के अंतिम छोर तक 

ना मानूंगा हार 

मौत से क्या डराएगा मुझे 

मौत के महफ़िल में ज़िंदगी को है दी पनाह मैंने 

इस जंग के मैदान में 

मौत भी आए बीच में तो 

हंसकर उससे भी लड़ जाऊंगा 

पर तेरे आँचल में दाग़ ना आने दूंगा 

हाँ गर चंद छींटे लहू के पड़े दामन पर तेरे 

नम ना करना इन पलकों को तू 

स्पर्श कर तेरे चरणों को 

अमर हो जाने देना मेरे लहू को तू 

भूल कर भी पोंछना ना इन्हें 

एक टीका लगा मेरे माथे पर वीरगति की 

बाकी का कर लेना तू शृंगार 

सालों तक 

मिसाल देंगी ये लहू की बूंदें 

तेरी कोख़ से जन्म लिए थे शेरों ने कई 

तेरी कोख से जन्म लिए थे वीरों ने कई 


वीरों को मेरा शत शत नमन 

ऐ वीर 

सरहद पर तू है खड़ा 

इसलिए पूरा देश चैन से सोता है 

सुकून की सांसे लेता है 

है भरपूर जोश 

और मजबूत इरादे 

तोड़ देते हैं ये ग़ुरूर उनका 

जब सर चढ़ बोलता जुनून इनका 

ऐ वीर तेरी ख़ाकी वर्दी पर नाज़ है हमें 

झुक कर तुझे सलाम करता हूँ 

एक बार नहीं बारंबार प्रणाम करता हूँ 

दुश्मनों की ललकार से कौन डरता है भला 

जहां बन के पहरेदार सरहद पर तू है खड़ा 

कर लहू का हर कतरा धरा पर अर्पण 

मन तन सब देश पर समर्पण 

कुर्बान कर अपना सब कुछ 

जीत का झंडा तू लहरा रहा 

भारत माँ का गौरव तू बढा रहा 

धन्य हो तेरी यह काया 

और तेरा यह बलिदान 

अंतिम क्षण तक 

जय हिंदऔरवंदे मातरम्का नारा तू लगा रहा

जय हिंदऔरवंदे मातरम्का नारा तू लगा रहा

Rashmi Jain

Hi, I'm Rashmi. I'm here to experiment, explore, experience and express life and would like my readers to embark on this journey of Words along with me. Let's believe in the magic of Words.

This Post Has 6 Comments

  1. Manas Mukul

    Nice flow of words. Apt timing considering the current national mood.
    #ContemplationOfaJoker #Jokerophilia

    1. Rashmi

      Thank you Manas. Glad that you could connect to it.

  2. vidhya29

    another beautiful poem! Loved it

  3. soniadogra

    आज वीर रस को खूब निभाया रश्मि

    1. Rashmi

      बहुत धन्यवाद आपका सोनिया:)

Leave a Reply